ताबडतोड़ छापेमारी में अवैध शराब बरामद, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चैहान, हरिद्वार। आबकारी विभाग की टीम ने कनखल के राजा गार्डन में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। तस्कर किराए का कमरा लेकर अवैध शराब की सप्लाई करता था। आरोपी का चिहिन्त कर उसके खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया जा रहा है। वहीं दूसरे मामले में आबकारी की टीम ने लक्सर रोड़ पर भारी मात्रा में शराब पकड़ी है, उसकी गिनती जारी है।
आबकारी निरीक्षक एलएन बिष्ट ने बताया कि राजा गार्डन में अवैध शराब की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची टीम ने एक कमरे का ताला तोड़कर 20 पेटी शराब बरामद की। जांच के दौरान पता चला कि बरामद शराब विशाल पुत्र राजू की है। आरोपी विशाल के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया जा रहा है। बताया कि जिस मकान से शराब बरामद की है वह मकान रोहित सैनी का बताया गया है।
उधर लक्सर में आबकारी विभाग की टीम ने एक शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। टीम पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।