जनता को इंसाफ दिलाने के लिये पुलिस पर ही गरजा ये कप्तान, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

जनता को इंसाफ दिलाने के लिये पुलिस पर ही गरजा ये कप्तान, जानिए पूरी खबर

नवीन चौहान, हरिद्वार। चेहरे से कड़क दिखने वाले आईपीएस अफसर कृष्ण कुमार वीके दिल और स्वभाव से बेहद नरम है। कृष्ण कुमार वीके ने हरिद्वार एसएसपी रहने के दौरान ईमानदारी से अपने कर्तव्यधर्म का पालन करते हुये पौने दो साल तक हरिद्वार जनपदवासियों की मनोभाव से सेवा की। जनता को सुरक्षित वातावरण देने के लिये पुलिसकर्मियों में उत्साह का संचार किया। खाकी से भ्रष्टाचार दूर रखने की कवायद पर सबसे ज्यादा जोर दिया। आईपीएस कृष्ण कुमार वीके ने पीड़ित जनता को इंसाफ दिलाने के लिये सबसे ज्यादा कार्रवाई अपने की महकमे पर की है। बिना किसी राजनैतिक दबाव के कार्य करते हुये आईपीएस कृष्ण कुमार वीके ने जनता और पुलिस के बीच मधुर संबंधों की कड़ी को मजबूत किया। हरिद्वार की जनता आईपीएस केकेवीके की ईमानदारी और सादगी की कायल हैं।
बतादें कि 28 जनवरी 2017 को हरिद्वार जनपद में बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके की तैनाती हुई। जनपद की कमान संभालते ही एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने पुलिस महकमे से भ्रष्टाचार को दूर करने की कवायद पर तेजी से कार्य करते हुये अपने इरादे जाहिर कर दिये। वही प्रदेश में भाजपा के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार की जीरो टालरेंस की मुहिम को पुलिस विभाग में सख्ती से लागू किया गया। थाने, कोतवाली और पुलिस कार्यालयों में पुलिसकर्मियों के रिश्वत लेने संबंधी शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की गई। इंस्पेक्टर, दारोगाओं और कांस्टेबलों को लाईन हाजिर, निलंबन और मुकदमे की जांच से गुजरना पड़ा। एसएसपी के सख्त एक्शन से पुलिसकर्मियों ने अपने कार्य करने के तरीके में बदलाव किया। वहीं हरिद्वार एसएसपी रहने के दौरान कृष्ण कुमार वीके ने जनता और पुलिस के बीच मधुर संबंध कायम करने के लिये थानों में ही जनता के बीच अपराध समीक्षा बैठकों का आयोजन कराया। एसएसपी के इस कार्य से जनता का पुलिस पर भरोसा कायम हुआ। जनपद की पीड़ित जनता अपनी शिकायत लेकर थानों और कोतवाली में निडरता से पहंुचने लगी। जिस पीड़ित की सुनवाई थाने कोतवाली में नहीं हुई उन पीड़ितों को एसएसपी ने इंसाफ दिलाने में महती भूमिका अदा की इसके अलावा लापरवाह प्रभारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हुई। एसएसपी ने जनपद में घटित कई सांप्रदायिक तनाव की स्थिति में जनपद में शांति व्यवस्था को बहाल रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने पुलिसकर्मियों में उत्साह का संचार करते हुये उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पर्सन आॅफ द मंथ के खिताब से सम्मानित करने की परंपरा शुरू की। आईपीएस कृष्ण कुमार वीके के निर्देशों पर जनपद पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसा और खनन माफियाओं की नाक में दम कर दिया। करीब पौने दो साल तक हरिद्वारवासियों की सेवा और सुरक्षा में जुटे आईपीएस कृष्ण कुमार वीके जनता के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे। उनकी सादगी के कायल हरिद्वारवासी हो गये। आईपीएस कृष्ण कुमार वीके की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने पीड़ित को इंसाफ दिलाने की खातिर अपने की महमके पर सबसे ज्यादा कार्रवाई की। सोशल मीडिया पर जब एसएसपी हरिद्वार कृष्ण कुमार वीके के उधमसिंह नगर जनपद के एसएसपी बनने की खबर आई तो बधाई देने वालों की भीड़ उनके आवास पर जुटी।

चार आईपीएस का हुआ तबादला
हरिद्वार जनपद के एसएसपी रहे आईपीएस अफसर कृष्ण कुमार वीके को एक बार फिर उधमसिंह नगर जनपद के एसएसपी की चार्ज दिया गया हैं। जबकि हरिद्वार एसएसपी की कुर्सी एसटीएफ एसएसपी के दायित्वों का निर्वहन कर रही आईपीएस रिद्धिम अग्रवाल को दी गई। एसएसपी उधमसिंह नगर डाॅ सदानंद दाते को केंद्र सरकार में प्रति नियुक्ति के लिये रिलीव कर दिया है। आईपीएस वरिंदरजीत सिंह को एसएसपी एसटीएफ की कमान दी गई है।