चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहे चार चोर गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार।
चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहे चार शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों के पास चोरी करने में प्रयुक्त औजार को सील कर दिया है। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र का है।
खड़खड़ी चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत पुलिस टीम के साथ सर्वानंद घाट पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध युवक दिखाई दिये। पुलिस ने युवकों को रोकने का इशारा दिया तो वह भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को पकड़ लिया। जब युवकों की तलाशी ली गई तो दो कटर ब्लेड और चोरी करने में प्रयुक्त अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ करने पर चारों ने अपने नाम क्रमश नरेश कुमार पुत्र इतवारी लाल निवासी गुरदेई वाी गली ब्रहमपुरी, हरिद्वार, रामसबूर पुत्र रामनारायण पुत्र मतवरिया,रूद्रागढ़,जिला गोंडा यूपी, बैचेन लाल पुत्र सोहन लाल निवासी बनकट थाना धानेपुर जिला गोंडा यूपी और शत्रुधन पुत्र भगौती निवासी जैतापुर थाना थानेपुर जिला गोंडा यूपी बताया। पुलिस रिकार्ड खंगालने पर पता चला कि नरेश पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। जबकि अन्य तीन आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि सभी चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे।