पुलिस ने पकड़े तीन शातिर वाहन चोर




Listen to this article

मुज़फ्फरनगर। पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 9 बाईक और दो कार बरामद की है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर है। इनके बारे में और जानकारी जुटायी जा रही है।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह के नेतृत्व में मंसूरपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार व उप निरीक्षक वासिक सिद्दीकी ने क्राइम ब्रांच टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोर पकड़े। जिनके कब्जे से मंसूरपुर पुलिस ने दो कार, 9 मोटरसाईकल बरामद की। पकड़े गए अभियुक्तो के पास से पुलिस ने नाजायज असलाह भी बरामद किया। पकड़े गए अभियुक्तों को पूछताछ के बाद जेल भेजने की तैयारी कर रही है।