नवीन चौहान
हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस लौट रहे कांवडियों की एक मोटरसाइकिल में रुड़की पोलरिस होटल के पास अचानक आग लग गई। कावड़ियें मोटरसाइकिल चालक उमेश पुत्र राजेंद्र तथा विक्की पुत्र ममतेश निवासी मोहल्ला साईं दास अलवर राजस्थान अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर किनारे खड़े हो गए। तथा रोड पर चल रहे अन्य कांवड़िये इधर-उधर भागने लगे। तभी वहां पास में ही मौजूद उप निरीक्षक नवीन डंगवाल, कॉन्स्टेबल देवेश पांडे, एचजी अवधेश कुमार द्वारा तत्काल आसपास होटल से पानी आदि साधनों से मोटरसाइकिल की आग बुझाई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करने से मोटरसाइकिल जिसकी टंकी में फुल पेट्रोल भरा हुआ था फटने से बच गई । मोटरसाइकिल चला रहे कावड़ियें को हल्की-फुल्की चोटें आई। मोटरसाइकिल में पूर्ण रूप से नुकसान होने से बचा लिया गया। पुलिस की तत्परता से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
बाइक में लगी आग लेकिन पुलिस की सूझबूझ से टहा हादसा



