उपनल कार्मिकों के मानदेय में 20 प्रतिशत की वृद्धि




Listen to this article

नवीन चौहान
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की संस्तुति उपरान्त प्रदेश में उपनल के माध्यम से प्रायोजित कार्मिकों के नियत मानदेय में वृद्धि का शासनादेश जारी कर दिया गया है। उपनल कार्मिको के मानदेय में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उपनल कार्मिक के मानदेय में वृद्धि के लिये लम्बे समय से मांग कर रहे थे। कार्मिकों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए मानदेय में वृद्धि की गई है। इससे हजारों उपनल कर्मियों को लाभ होगा।