हरिद्वार में 133 और प्रदेश में मिले 483 नए कोरोना पॉजिटिव, तीन मरीजों की इलाज के दौरान मौत




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। शनिवार को भी कोरोना संक्रमण के 483 नए मामले सामने आए हैं। जबकि तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। इनमें से दो मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश और एक मरीज की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई है।
शनिवार को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज हरिद्वार में मिले। यहां एक दिन में 133 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 345 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में इस कोरोना संक्रमित सक्रिय मामले 4296 हैं। शनिवार को अल्मोड़ा में 19, बागेश्वर में दो, चमोली में चार, चंपावत में एक, देहरादून में 82, हरिद्वार में 133, नैनीताल में 97, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी में तीन, ऊधमसिंह नगर में 81और उत्तरकाशी में 41 मरीज मिले।