“बचदा” के लिए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की भगवान बद्री विशाल से कामना




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र सरकार तथा उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखण्ड बची सिंह रावत जी (बचदा) के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर उनका कुशलक्षेम जाना. उन्होंने भगवान बद्री विशाल से उनके स्वस्थ होने की कामना की.
बचदा को एयर एंबुलेंस के द्वारा हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश लाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह भगवान बदरीविशाल एवं बाबा केदार से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हूँ। उत्तराखंड के विकास में उनका बहुत योगदान है. बेहद ही सरल स्वभाव के बच्ची दा जनता में बेहद लोकप्रिय हैं. केंद्र सरकार तथा उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखण्ड बची सिंह रावत (बचदा) कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भगवान बदरीविशाल एवं बाबा केदार से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।