मेरठ : एक कार्यक्रम के दौरान विधानसभा चुनाव में 11 फरवरी को मतदान में अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रकाश स्पोटर्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची फोगाट बहनों ने लोगों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की।
जागरूकता मेले मे जनपद के 210 स्कूलों और काॅलिजों के स्टूडेंट्स की ओर से 2160 मीटर पेंटिंग को स्टेडियम में प्रदर्शित किया गया। वहीं दंगल में सात वर्गो में प्रथम आये पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान वोटर गाईड बुकलेट का विमोचन किया गया। इस्माइल गर्ल्स नेशनल इंटर काॅलेज की छात्राओं की ओर से सरस्वती वंदना, आरजी काॅलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत आदि स्कूलों ने नाटकों का मंचन किया।