जन समस्याओं का नहीं हुआ निराकरण, पोल खोलो अभियान चलाया जायेगा




Listen to this article

हरिद्वार। समाजसेवी राखी सजवाण ने प्रेस वार्ता में रानीपुर विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा करने की जमकर आरोप लगाये। राखी सजवाण ने कहा कि विधायक निधि का जमकर दुरूपयोग किया गया है। कई निर्माण कार्यो में अनिमिततायें बरती गई है। स्थानीय रानीपुर विधायक आदेश सुभाष नगर, टिहरी विस्थापित त्रिमूर्तिनगर के साथ-साथ जगजीतपुर क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को अपने कार्यकाल में नहीं दे पाये हैं। बिजली, पानी, सड़क से क्षेत्रवासी जूझ रहे हैं। कई बार स्थानीय जन समस्याओं को लेकर धरने प्रदर्शन, आंदोलन किये गये हैं लेकिन क्षेत्र की बत्तर हालत के जिम्मेदार स्थानीय विधायक हैं।  निर्माण कार्यो पर भी बंदरबांट करने का आरोप लगाया। सुभाष नगर में सड़कों की दुर्दशा पथ प्रकाश व्यवस्था, स्ट्रीट लाईटें, शिक्षा क्षेत्र चिकित्सा आदि को लेकर भी स्थानीय विधायक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य किये गये हैं उनमें भी भारी अनियमिततायें बरती गई। सुभाष नगर क्षेत्र की दुर्दशा से सभी भली भांति परिचित हैं। समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया है। शिवालिक नगर पालिका बने भी काफी समय बीत गया लेकिन बजट नहीं होने का रोना जनता के समक्ष रखा गया है। उन्होंने कहा कि रानीपुर विधायक चुनाव के दौरान किये गये घोषणा पत्र के दावों को भी पूरा नहीं कर पाये हैं। बिजली, पानी, सड़कें जल भराव, सीवर की समस्या से क्षेत्र की जनता जूझ रही हैं। उन्होंने कहा कि नालों, नालियों की नियमित सफाई व सुभाष नगर में जल निकासी का समाधान नहीं हो पाया है। रानीपुर विधायक लगातार जनता की समस्याओं से मुंह फेरते हुए नजर आये। मात्र आधी अधूरी योजनाओं में निधि के बोर्ड लगाने का काम किया गया। जनता के साथ पूरी तरह से धोखा किया गया। उन्होंने निर्माण कार्यो में पैसे की बंदरबांट का भी आरोप लगाया।