हिमालय लाॅयन्स टीम ने जीता मैच




Listen to this article

हरिद्वार । भल्ला काॅलेज स्टेडियम में उत्तराखण्ड क्रिकेट फाउण्डेशन की ओर से आयोजित हरिद्वार प्रीमियर लीग 20-20 के सातवें दिन हिमालयन लायंस व उत्तराखण्ड विजेता वैरियर्स के बीच मैच खेला गया। हिमालयन लायन्स की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उत्तराखण्ड विजेता की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 124 रन बनाये। अंकित चौधरी ने 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाये। गेंदबाजी ने रजत परमार ने सर्वाधिक 4 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमालय लायन्स की टीम ने 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से आशीष जोशी ने 5 छक्के और दो चैको की मदद से सर्वाधिक 45 और सुल्तान अंसारी ने 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन बनाये। गेंदबाजी ने भानू प्रताप ने सर्वाधिक 3 विकेट लिये। मैन आॅफ द मैच की ट्राफी पुनीत शर्मा द्वारा रजत परमार को प्रदान किया गया। इस अवसर पर कैप्टन जावेद नदीम, रमणीक सिंह, अजीत सिंह, ठा. रतन सिंह, राजेन्द्र रावत, सुखबीर सिंह, अरविन्द खनेजा, संजीव चैधरी, सुरेन्द्र चैधरी, पंकज थपलियाल, जय अरोड़ा, अनुराग कौशिक, प्रवेश भाटिया, विजय शुक्ला, योगेश, हाजी जलालुद्दीन, संजय सैनी आदि उपस्थित रहे।