नवीन चौहान.
विगत 27 दिनों से निदेशालय में दिन रात के क्रमिक अनशन पर धरनारत डायट डीएलएड प्रशिक्षित शासन के ढीले रवैये से परेशान व हताहत थे। रक्षाबंधन के दिन शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को डायट डीएलएड की महिला प्रशिक्षितों द्वारा राखी बांधने पर उनके आशीर्वाद के रूप में अपनी मांग रखते हुए महाधिवक्ता द्वारा उच्च न्यायालय में लंबित वादों की पैरवी करवाने की गुहार लगाई थी।
शिक्षा मंत्री ने वादा किया गया था कि 1 सितंबर को होने वाली सुनवाई में पैरवी महाधिवक्ता द्वारा की जाएगी। आज माननीय उच्च न्यायालय में काफी समय से लंबित प्राथमिक शिक्षक भर्ती के केस की राज्य सरकार की ओर से पैरवी महाधिवक्ता द्वारा करे जाने पर डायट संघ में खुशियों की लहर है।
शिक्षा मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने गए संघ प्रशिक्षितों व मीडिया के समक्ष अरविंद पांडेय ने बताया कि डायट डीएलएड प्रशिक्षित भावी शिक्षक हैं जो विभागीय परीक्षा व प्रशिक्षण उत्तीर्ण कर विद्यालय में जाने हेतु पूर्ण रूपेण योग्य हैं। कोर्ट केस के निर्णय उपरांत इन प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 को 20 दिनों में पूरा कर इन बच्चों को नियुक्ति प्रदान की जाएगी। हमारी सरकार शिक्षा व शिक्षकों की प्रति अतिसंवेदनशील है जिसके चलते ये भर्ती हमारी सरकार ही पूरी कराएगी।
इसके उपरांत डायट संघ का प्रतिनिधि मंडल प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्री उनियाल जी को धन्यवाद ज्ञापित किया, उनियाल जी द्वारा डायट संघ को आश्वासन दिया गया कि आने वाले कुछ दिनों में आप सभी लोग अपने अपने विद्यालयों में सेवाएं दे रहें होंगे। शिक्षक भर्ती का सबसे बड़ा रोड़ा अब हट चुका है। भर्ती प्रक्रिया शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कर ली जाएगी।
इसके बाद डायट डीएलएड संघ के प्रदेश सचिव हिमांशु जोशी ने बताया कि संघ द्वारा जिन मांगों के पूरे करने के बाबत धरना किया जा रहा था उनमे से एक मांग को सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया जिससे संघ में हर्ष उल्लास का माहौल है। हमें न्यायालय के निर्णय व महाधिवक्ता की पैरवी पर पूर्ण विश्वास है कि अंततः जीत सत्य की ही होगी। हम शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं कि उन्होंने अपना किया हुआ वादा पूर्ण किया।
माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय के आधार पर डायट संघ आगामी धरना नीतियां निर्धारित करेगा परंतु आज से क्रमिक अनशन व रात्रि धरना की समाप्ति की औपचारिक घोषणा की जाती है। केवल दिन का धरना ही भर्ती पूरी होने तक जारी रहेगा।।