हरिद्वार। नगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक ने कनखल स्थित बंगाली मोड़ से कनखल चौक बाजार, कृष्णानगर, होते हुए सिंह द्वार तक जनसंपर्क किया। समर्थकों के साथ विधायक मदन कौशिक एवं मेयर मनोज गर्ग ने डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान चलाया। रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर प्रत्याशी के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। रोड शो के दौरान नगर प्रत्याशी मदन कौशिक ने कनखल व्यापारियों का समर्थन मांगते हुए भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर नगर सीट प्रत्याशी मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार का समग्र विकास करना है तो भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलायें। राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत मात्र परिवार वाद को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैंं। कांग्रेस पार्टी प्रदेश की 5 वर्षो में सुध नहीं ले पाई है विकास कार्य नहीं हो पाये। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को उखाड़ फेंके। जनविरोधी सरकार किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि 5 वर्ष का राज्य सरकार का कार्यकाल विफलताओं भरा रहा। नगर निगम को बजट नहीं दिया गया। वेतन को लेकर कर्मचारी लगातार परेशान रहे। भाजपा नगर निगम बोर्ड की पूरी तरह से उपेक्षा की गई। वेतन को लेकर लगातार नगर निगम के कर्मचारी आंदोलन करते रहे। लेकिन राज्य सरकार के कान पर जूं नहीं रेगी। ऐसी सरकार को गद्दी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर विधायक का 15 वर्षो का कार्यकाल प्रशंसनीय है। उनके द्वारा हरिद्वार का समुचित विकास किया गया। विधानसभा चुनाव संयोजक विकास तिवारी, मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र मनवाल, सप्तऋषि मण्डल अध्यक्ष अनिरुद्ध भाटी ने संयुक्त रूप से नगर सीट के प्रत्याशी को विजय दिलाने का आहवान किया और कहा कि भाजपा ही हरिद्वार का विकास कर सकती है। राज्य सरकार द्वारा मात्र प्रदेश को लूटने खसोटने का काम किया गया। अवैध खनन कर गंगा को समाप्त करने में राज्य सरकार 5 वर्ष के कार्यकाल में विफल साबित रही। रोड शो के दौरान रवि जैसल, सौरभ शर्मा, संदीप अरोड़ा, मृदुल कौशिक, अंजना चड्ढा, संजना शर्मा, कामनी सडाना, विदित शर्मा, प्रेमशंकर पिंकी, विशाल मूर्ति भट्ट, नरेश शर्मा आदि शामिल रहे।