दगाबाज पति और उसकी प्रेमिका की चप्पलों से ली खबर




Listen to this article

मेरठ : सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कमिश्नरी पार्क में आज उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक महिला ने पार्क में बैठे एक युगल की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। मौके पर तमाशाइयों की भीड़ लग गई और युवक के साथ मौजूद युवती भी लहुलुहान हो गई। इसी दौरान पहुंचे पुलिसकर्मियों को महिला ने बताया कि उक्त युवक उसका पति है जो उसे धोखा देकर अपनी प्रेमिका के साथ पार्क में गुलछर्रे उड़ा रहा है। बाद में पुलिस तीनों को अपने साथ ले गई और थाने में समझौता करा दिया। हंगामा करने वाली महिला ने अपना नाम बबीता बताते हुए बताया कि पार्क में अनीता के साथ बैठा युवक उसका पति शिखर है। बबीता ने आरोप लगाया कि रजबन निवासी अनीता के संपर्क में आने के बाद से शिखर अक्सर उसके साथ मारपीट करता है। यही नहीं, वह कई-कई दिन घर नहीं आता। आज वह उसका पीछा करते हुए कमिश्नरी पार्क पहुंच गई और पार्क में बैठे शिखर और अनीता को रंगे हाथ दबोच लिया। महिला ने दगाबाज पति और उसकी प्रेमिका की चप्पलों से जमकर खबर ली। हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर मामला शांत करा दिया।