पहली बार मौजूद रहेगी एयर एंबुलेंस, जानिए वजह




Listen to this article
मेरठ. चुनाव के दौरान किसी भी आपात स्थिति के लिए हैलीकॉप्टर एंबुलेंस मौजूद रहेगी। चुनाव आयोग ने पहली बार एयर एंबुलेंस को उपलब्ध कराया है। इसके लिए 15 जिलों में 73 विधानसभाओं के लिए मेरठ को नोडल सेंटर बनाया गया है।  यह हैलीकॉप्टर एंबुलेंस पहले चरण में होने वाले किसी मतदान केंद्र पर तैनात कर्मचा​रियों और फोर्स की सेवा के ​लिए उपलब्ध रहेंगे।  डीएम बी. चंद्रकला के अनुसार मेरठ में यह एयर एंबुलेंस सुबह से मतदान समाप्त होने तक मदद के लिए उपलब्ध रहेगी। शुक्रवार को यह एयर हैलीकॉप्टर एंबुलेंस पुलिस लाइन में पहुंच गई। मतदान के दौरान जिले के सभी सरकारी अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी में इलाज के व्यवस्था रहेगी। आपात स्थिति में मतदान केंद्र के आसपास मौजूद प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए सीएमओ को इस संबंध में तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।