SC के झटके के बाद सरेंडर करने बेंगलुरु जेल पहुंची शाशिकला




Listen to this article

नई दिल्ली: तमिलनाडु में सीएम पद का सपना देख रहीं शशिकला अब सलाखों के पीछे पहुंचने वाली हैं। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) महासचिव शशिकला को सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में चार साल की सजा सुनाई है।

शाशिकल सरेंडर करने के लिए बेंगलुरु जेल पहुंच चुकी हैं। रवाना होने से पहले वो जयललिता की समाधि गई थीं। ‘अम्मा’ को श्रद्धांजलि देते हुए समाधि पर फूल चढ़ाए और माथा भी टेका था।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को तुरंत सरेंडर करने को कहा है। कोर्ट ने शशिकला की तरफ से दी गई उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें सरेंडर करने के लिए समय मांगा गया था। कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि शशिकला को सरेंडर करने के लिए और वक्त नहीं दिया जा सकता।

शाशिकल ने जेल जाने पहले एक और नया दांव खेला। उन्होंने अपने भतीजे दिनाकरन को एआईएडीएमके का उप महासचिव बनाया है। वो उनकी गैरमौजूदगी में पार्टी की कमान संभालेंगे। शशिकला अपने किसी विश्वस्त के हाथों ही ये कमान देना चाहती थीं।