मंच पर भावुक हुए गायत्री प्रजापति, अखिलेश ने मांगी वोट




Listen to this article

अमेठी: अखिलेश सरकार में परिवहन मंत्री और गैंगरेप के आरोपी गायत्री प्रसाद प्रजापति अमेठी में मंच पर भाषण देते हुए रो पड़े। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह ने मुझे मिलकर फंसाया है। यह पूरी साजिश उन्होंने रची है। मेरे ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। मैं सीएम अखिलेश यादव के साथ मंच शेयर नहीं करूंगा। मैं जनता के बीच का आदमी हूं और अब उनके बीच ही रहूंगा। इसके बाद जब प्रजापति मंच से उतर गए तब सीएम अखिलेश उनके लिए वोट मांगने मंच पर गए और जनता से समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील की। अमेठी में पांचवें चरण में 27 फरवरी को चुनाव होना है।

रायबरेली: सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार  को रायबरेली के ऊंचाहार में एक जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश ने कहा कि मोदी जी, आप गंगा मैया को बहुत मानते हो, गंगा मैया की कसम खाकर बोलो कि समाजवादी पार्टी ने काशी में 24 घंटे बिजली दी है या नहीं ? पीएम को घेरते हुए अखिलेश ने कहा कि दिवाली और रमजान की बात बाद में करना, आप पहले काशी की बात करें। एक भी काम बीजेपी ने किया हो तो बताएं। बीजेपी ने देश को सिर्फ धोखा देने का काम किया है।