मुंबई: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड (टीसीएस) के सीईओ एन चंद्रशेखरन ने मंगलवार (21 फरवरी) को टाटा संस के चेयरमैन का पद संभाल लिया है। टाटा समूह के 150 साल के इतिहास में इस पद के लिए चुने जाने वाले वह पहले गैर-पारसी हैं। गौरतलब है कि सायरस मिस्त्री को पद से हटाने के बाद चंद्रशेखरन को 12 जनवरी को टाटा संस का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया था। नई जिम्मेदारी संभालने बॉम्बे हाउस पहुंचे चंद्रशेखरन ने कहा, ‘यह जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान की बात है। टाटा परिवार का हिस्सा होना मेरे लिए गर्व की बात है।’
एन चंद्रशेखरन ने संभाला टाटा संस के चेयरमैन का पदभार



