उड़ीसा व महाराष्ट्र में हुई भाजपा की जीत को लेकर मनाया विजय उत्सव




Listen to this article
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी मध्य हरिद्वार मण्डल के कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रतिनिधि मुकेश कौशिक के नेतृत्व में उड़ीसा व महाराष्ट्र में भाजपा को मिली जीत को लेकर खन्ना नगर भाजपा कार्यालय पर विजय उत्सव मनाया और एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी मनाई।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने कहा कि जिस प्रकार से जनता ने उड़ीसा व महाराष्ट्र में भाजपा को अपना मत देकर भारी मतों से विजयी बनाया इससे साफ जाहिर होता कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रीतियों व नीतियों से प्रभावित होकर जनता का स्नेह उनके प्रति बढ़ता ही जा रहा है और आने वाले समय में उत्तराखण्ड में भी भाजपा अपना परचम भारी बहुमत से लहराने जा रही है।
मण्डल अध्यक्ष कामनी सडाना ने कहा कि भाजपा की इस जीत को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और हम इसी तरह से अन्य राज्यों में भारी पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगें।
महामंत्री रवि जैसल एवं आदित्य बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अनेक युवा भाजपा से प्रभावित होकर भाजपा बड़े परिवार के रूप में पहचान बना चुकी है। जिसका असर विपक्षी दलों पर साफ नजर आ रहा है। आगामी 11 मार्च को भी उत्तराखण्ड मंे भाजपा अपना परचम लहरायेगी।
इस अवसर पर पार्षद राजेश शर्मा, देवेन्द्र मनवाल, राजकुमार एडवोकेट, वंदना गुप्ता, सरोज जाखड़, प्रियव्रत गुप्ता, हैदर नकवी, निखिल ठाकुर, चंदन भगत, बंसत अरोड़ा, पार्थ दुबे, विवेक ठाकुर, मनीष कश्यप, भारत तनेजा, गुरप्रीत कौर, प्रियंक कवात्रा, पुष्पराज कुशवाहा, आदर्श जैतली, पुष्पी, संगीता गुप्ता, विजय गवाड़ी, मृदुल कौशिक आदि उपस्थित रहे।