आईएफस 11 अफसर मिले कोरोना संक्रमित, पर्यटकों का प्रवेश बंद




Listen to this article

नवीन चौहान.
देहरादून में इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकेडमी में मिड टर्म प्रशिक्षण के लिए बुलाए गए 11 अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन अफसरों में यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के अधिकारी शामिल हैं।

एक साथ इतनी संख्या में आईएफएस अफसरों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब अग्रिम आदेशों तक देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।

फिलहाल कुछ आईएफएस अधिकारियों को अकेडमी में ही क्वारंटीन कर दिया गया है। इन अधिकारियों के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की चेन तलाश की जा रही है।