अकीदतमंदो ने अलविदा जुमे की नमाज़ पढ़ी




Listen to this article
मेरठ . रमज़ान के पाक महीने का अाज अाखिरी जुमा यानि अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। इस मौके पर मेरठ मे भी अाज सैकड़ों अकीदतमंदो ने अलविदा जुमे की नमाज़ पढ़ी व अपने गुनाहों की मगफिरत ( माफी ) मांगी। अमूमन जुमे की नमाज़ मे खासी भीड़ रहती है लेकिन अलविदा जुमा चूंकि रमज़ान उल मुबारक का अाखिरी जुमा है व इस जुमे के बाद अब कोई जुमा नही अाएगा इसलिए नमाजियों की संख्या सैकड़ों मे पहुंच जाती है। बच्चे बूढ़े व जवान सभी मे अलविदा जुमे को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। अलविदा के जुमे के बाद लोगो ने जमकर खुदा के सामने हाथ \ फैलाकर देश मे अमन चैंन , भाईचारे , खुशी से ईद त्योहार मनाने व सभी की परेशानियां दूर करने अादि की दुअा मांगी। वही अलविदा जुमा देखते हुए कानून व्यवस्था भी चाक चौबंद कर दी गई। भारी फ़ोर्स के साथ 9 कंपनी अधर्सैनिक बल तैनात कर दी गई।