भारतीय सेना ने डोकलाम में तंबू गाड़े




Listen to this article

नई दिल्ली. इंडियन आर्मी ने सिक्किम के डोकलाम इलाके में लंबे वक्त तक रुकने का फैसला किया है। आर्मी जवानों ने वहां अपने तंबू गाड़ दिए हैं। इससे साबित होता है कि भारत ने चीन की इस वॉर्निंग को नजरअंदाज कर दिया है कि भारत अपने सैनिक वहां से तुरंत वापस बुला ले, नहीं तो स्थिति और बिगड़ सकती है। बता दें कि डोकलाम इलाके में  दिन से भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने हैं। ये इलाका एक ट्राई जंक्शन (तीन देशों की सीमाएं मिलने वाली जगह) है। चीन यहां सड़क बनाना चाहता है, लेकिन भारत और भूटान इसका विरोध कर रहे हैं।

 

7फाइल फोटो