विदेशी स्टूडेंटस ने चलाया हरकी पैडी पर सफाई अभियान




Listen to this article

हरिद्वार. ग्लोबल कल्चर एक्सचेंज के तहत नीदरलैंड से हरिद्वार आये 39 छात्रों ने आज हरिद्वार की विश्व विख्यात हर की पैड़ी पहुचकर मा गंगा की सफाई कर गंगा की स्वच्छता का संदेश दिया है ।

hd3   छात्रों ने स्पर्श गंगा अभियान के सदस्यों के साथ इस दौरान मालवीय दीप पर मानव श्रंखला निर्मित की और मा गंगा को साफ रखने की अपील की है ।

hd1

नीदरलैंड से आये सभी सदस्य लाल टीशर्ट पहनकर आये थे और उन्होंने इसी के ऊपर स्पर्श गंगा की टीशर्ट पहनी और फिर स्पर्श गंगा के सदस्यों के साथ गंगा तट की सफाई की ।उन्होंने हाथों में वाइपर लेकर ओर झाड़ू लेकर घाटों पर लगाई और सभी को सफाई रखने की प्रेरणा और संदेश दिया

hd2