हरिद्वार। नोट से भरे 42 लाख रुपयों का बैंग लेकर फरार होने वाले पांच शातिर बदमाशों को पुलिस ने तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। फरार बदमाशों के कब्जे में ही लूटी गई रकम है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल की लोकेशन के आधार पर ही पुलिस बदमाशों तक पहुंचने में सफल हो पाई है।
ज्वालापुर कोतवाली में एसपी सिटी ममला बोरा ने वारदात का खुलासा किया। बताया कि गत दिनों आईसीआईसी बैंक के एटीएम में पैसा भरने आये एक निजी कंपनी के कर्मचारी का नोटो से भरा बैंग गायब हो गया। बैंग में 42 लाख की नकदी थी। इस घटना के बाद एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने निर्देशन में पुलिस की टीम का गठन किया गया। पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज और प्रयुक्त मोबाइल को खंगालना शुरू किया। पुलिस को कुछ संदिग्ध चेहरे और नंबर मिले। जिसके बाद पुलिस की टीम सिरडी महाराष्ट पहुंची। जहां से पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये बदमाशों के नाम ऐ काररवन्नम पुत्र आदि निवासी हरिभास्कर कालोनी, थाना रामजी नगर, जिला त्रिचना पल्ली, तमिलनाडू,बी सिल्वर राज पुत्र वीरपथरन, लव कुमार पुत्र पलनयाडी निवासी मलईपटटी थाना रामजीनगर, जिला त्रिचन्ना पल्ली, तमिलनाडू, के नित्याआधनम पुत्र आर कन्नम निवासी मिल कालोनी थाना रामजी नगर, जिला त्रिचन्ना पल्ली तमिलनाडू और आरुमुगम पुत्र पेरुपाल निवासी रामजी नगर तमिलनाडू बताया। पूछताछ में पांचों ने बताया कि लूटी गई रकम साथी वी मोथी पुत्र बाला सुब्रमणयम निवासी शेख मोइनुददीन कालोनी राजी नगर तमिलनाडू और अधिथन पुत्र तेंदा निवासी यूथावानी, मलाईपटटी तमिलनाडू के कब्जे में है। सभी आरोपी हरिद्वार के एक होटल में ठहरे थे। शिरडी दर्शन करने के बाद लूट की रकम को आपस में बांटना था। बदमाशों को पकड़ने में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक सीआईयू गिरीश चंद्र शर्मा, एसआई उमेश चंद्र, हेड कांस्टेबल सुंदर लाल हरवीर सिंह, महेश, शशिकांत, विवेक यादव, पदम, नरेंद्र , मनोज, और अजय शामिल रहे।