धूमधाम से मनायी तुलसी जयंती




Listen to this article

हरिद्वार। गोस्वामी तुलसीदास की 520 वीं जयंती के अवसर पर रामानन्दीय वैष्णव मण्डल की ओर से आज शोभायात्रा और काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार मदन कौशिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। श्री कौशिक व समस्त अखाड़ों के मंहत व साधु समाज ने संत कवि तुलसीदास की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर श्री कौशिक ने कहा कि तुलसीदास जी ने रामचरित मानस जैसा काव्य ग्रंथ  भारतीय समाज और राष्ट्र को दिया, जो हर भारतीय को उसकी पुरातन और सनातन संस्कृति से परिचित कराता है। इस योगदान के लिए सम्पूर्ण भारत वर्ष सदैव कवि तुलसीदास को सम्मान देता रहेगा। उनकी यह ग्रंथावली हमारी आने वाली पीढ़ियों को अपनी संस्कृति और धर्म का बोध कराती रहेंगी।

hrdm3

इसके बाद आचार्य पीठ श्री रामानंद द्वारा तुलसीदास धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा तुलसी चैक से शुरू होकर रामानन्द आश्रम पहुंची। जिसमें समस्त मण्डल पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। रामानंद आश्रम में संत तुलसीदास जी के जीवन चरित्र पर आधारित काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा. श्याम सुन्दर दास महाराज, बाबा हठयोगी, महंत दुर्गा दास महाराज, महंत गंगा दास, महंत प्रमोद दास, महंत चिन्मयानंद, महंत शुकदेव सहित संत समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।