कांग्रेस मुक्त भारत नहीं, विपक्ष मुक्त भारत की ओर बढ़ रही बीजेपी: हरदा




Listen to this article

हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करना चाहती है। कांग्रेस मुक्त भारत की जगह भाजपा विपक्ष मुक्त भारत बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। भाजपा गुजरात में निम्न स्तर पर कार्य कर रही है। विधायकों को 10 से 15 करोड़ देकर इस्तीफे कराये जा रहे हैं। बिहार में भी महागठबंधन को ध्वस्त कर चुनी हुई सरकार को बदलकर अपनी सरकार बना दी। उत्तराखंड की सरकार असहिष्णु हो गई है। किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं। डबल इंजन की सरकार चुनाव के सभी वायदों को भूल गई है। हमारे कार्यकाल में निकाली गई हजारों नियुक्तियों को रद कर दिया गया।
रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुये उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की व्यवस्था को पूरी तरह से खत्म करने पर तुली है। संसदीय प्रणाली दोनों के एक दूसरे के प्रति आधार भाव पर आधारित है और उम्मीद की जाती है कि दोनों अपनी मर्यादा के अंदर कार्य करें। पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार ने ये तय कर लिया है कि लोकतांत्रिक विपक्ष को खत्म करना है। कांग्रेस मुक्त भारत की बजाय विपक्ष मुक्त भारत बनाना है। हमारा संविधान संसदीय प्रणाली की बात करता है। भाजपा एक दलीय प्रणाली पर विश्वास करता है। अपने आप में संवैधानिक विरोधाभास है। गुजरात में जिस प्रकार धन बल से विधायकों के इस्तीफे कराये जा रहे हैं, ये कलंक है संसदीय कार्यप्रणाली पर। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुये कहा कि जब लालू भाजपा से जुड़े तो यज्ञ से निकले हुये युग पुरुष की तरह पाक साफ थे और आज वह दोषी है। भाजपा निम्न स्तरीय अवसरवाद की राजनीति कर रही है। लालू पर आरोप है ये बात 2015 में नितिश को मालूम नहीं थी। हरीश रावत ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार को आढे हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के प्रति असहिष्णु असंवेदनशील और पूरी तरह से गैर जिम्मेदार है। चार किसान लगातार आत्महत्या कर चुके हैं। सरकार किसानों की कोई सुध नहीं ले रही है। सरकार को किसानों के लिये आगे आकर कार्य करना चाहिये था। लेकिन सरकार को किसानों से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों की रक्षा के लिये सरकार जल्दी कोई ठोस कदम नहीं उठाती तो वह सड़कों पर आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे।