शराब का ठेका हटाने को लेकर आंदोलन कर रहे व्यक्ति ने पीया जहर




Listen to this article

हरिद्वार। कालोनी से शराब का ठेका हटाने को लेकर पिछले दो माह से आंदोलन कर रहे व्यक्ति ने आज दोपहर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। गंभीर अवस्था में व्यक्ति को कनखल के बंगाली अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। वही अचेत अवस्था में पड़े व्यक्ति का हाल जानने के लिये पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचते ही कालोनी के लोगों ने अपनी पीड़ा सांसद को बताई। उन्होंने जल्द ही ठेका हटाने का आश्वासन पीड़ितों को दिया है। घटना कनखल क्षेत्र की है।

hrdn2

जगजीतपुर सलेज फार्म के पास आबकारी विभाग ने एक अंग्रेजी शराब का ठेका आबंटित किया है। ये शराब की दुकान एक कालोनी के नजदीक है। जिसके चलते आये दिन शराबी व्यक्ति नशे की हालत में बदतमीजी करते है। इसी ठेके को हटाने को लेकर मिस्सपुर निवासी गुलशन सैनी पुत्र जोगेंद्र गत दो महीनों से आंदोलन कर रहा है। गुलशन का साथ देने के लिये कालोनी के लोग और समाजसेवी संगठन लोेग ठेका हटाने के पक्ष में आंदोलनरत है। इस सबके बावजूद ठेका नहीं हटाया गया। रविवार को एक बार फिर गुलशन आंदोलन परथा। तभी उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। गुलशन की हालत बिगड़नी शुरू हुई तो उसे बंगाली अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में उपचार शुरू हुआ। जब इस घटना का पता ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद को लगा तो वह मौके पर पहुंचे गये। हरिद्वार के सांसद पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी अस्पताल पहुंच गये। सभी ने पीड़ित गुलशन से मिलकर पीड़ित के परिजनों से उसकी स्थिति का हाल जाना। रमेश पोखरियाल निशंक को देखते ही ग्रामीणों ने उनके सामने शिकायतों का पुलिंदा रख दिया। ग्रामीणों ने बताया कि आबकारी विभाग और पुलिस उनकी कुछ नहीं सुन रही है। शिकायत करने वालों में रमेश सैनी, संतोष सैनी, अर्जुन सैनी,मिथलेश शर्मा,विजेंद्र, पवन चौहान, शिवपाल, ललित, विवेक समेत सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। सांसद के साथ हाल जानने वालों में ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि, विकास तिवारी,मनवीर चौहान समेत कई भाजपाई मौजूद रहे।