शहीद उधमसिंह के बलिदान दिवस पर पौधरोपण




Listen to this article

रूद्रपुर. शहीद उधमसिंह के बलिदान दिवस पर आज पीएसी सेनानायक सुनील मीणा के प्रयास से पांच सौ फलदार पौध लगाए गए। उन्होंने वाटिका को विकसित करने का भरोसा दिलाते हुए पीएसी कर्मियों से पौध की रक्षा अपनी संतान की तरह करने का आह्वान किया।
पीएसी 46 वीं वाहिनी में शामिल जवानों ने उद्यमसिंह के बलिदान दिवस पर उनके नाम से वाटिका तैयार करने का संकल्प लिया। इस दौरान पीएसी में पौधरोपण करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष गंगवार ने कहा, पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्ष जरूरी हैं। पौध रोपने से लेकर उसकी सुरक्षा सबका नैतिक दायित्व है। पीएसी सेना नायक सुनील मीणा ने कहा, हर व्यक्ति को पर्यावरण की रक्षा के लिए एक पौध अनिवार्य रूप से लगाकर उसका लालन-पालन करना चाहिए। इस दौरान एसएसपी उद्यमसिंह नगर डॉ. सदानंद एस दाते, पीएसी 31 वाहिनी सेनानायक एम मोहसिन, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पांडेय, एसडीएम राहुल मीणा, सहायक सेनानायक कांति बल्लभ पाण्डेय आदि मौजूद थे।