अय्याश था लश्कर आतंकी दुजाना




Listen to this article

कश्मीर. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा के खूंखार आतंकवादी अबु दुजाना ने मुठभेड़ से कुछ ही मिनट पहले सुरक्षा बलों द्वारा सरेंडर के लिए कहे जाने पर इससे इनकार कर दिया था। दुजाना इसी मुठभेड़ में अपने एक सहयोगी के साथ मारा गया था। एनकाउंटर खत्म होने के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा था कि आतंकी अबु दुजाना अय्याश था। वह घाटी में किसी भी लड़की के घर घुसकर छेड़खानी करता था। पुलिस ने कहा, ‘दुजाना एक तरह से इलाके में लड़कियों के लिए एक खतरे की तरह बन गया था। वह एक अय्याश था।’ पुलिस ने बताया कि अबु दुजाना सेना पर कई हमलों के मामलों में वांछित था और वह A++ कैटेगरी का लश्कर आतंकी था।