मुठभेड में पुलिस की गोली लगने से 12 हजारी सनी घायल, साथी फरार




Listen to this article

मेरठ। कंकरखेडा थाना क्षेत्र में योगीपुरम चौकी के निकट डाबका गांव के जंगल में दिनदहाडे हुई मुठभेड के दौरान पुलिस की पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश भागने में कामयाब हो गया। घायल बदमाश को ले जाकर प्यारेलाल शर्मा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पकडे गये बदमाश के पास से पिस्टल व तमंचा और कारतूस बरामद किये गये। यह बदमाश फलावदा थाने में दर्ज डकैती और मुज फरनगर जनपद के खतौली थाने में दर्ज डकैती के मामलों में वांछित चल रहा था।
थाना प्रभारी निरीक्षक सचिन मलिक ने जानकारी दी कि बुधवार दोपहर बाद वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। वह खुद पुलिस बल के साथ नेशनल हाईवे-58 बाइपास स्थित योगीपुरम चौकी पर वाहन चैकिंग करने में मशगूल है। अपराह्न करीब तीन बजे बाइक सवार दो युवकों को पुलिस दल ने रूकने का इशारा किया। पुलिस दल को देख इन बदमाशों ने बाइक डाबका के जंगल की तरफ मोड दी। पुलिस दल ने सरकारी जीप से बदमाशों का पीछा किया इसी बीच बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस दल पर फायर कर दिया। इसी दौरान जंगल में बदमाशों की बाइक फिसल गयी और दोनों बदमाश गिर गये। एक बदमाश वहां से भागा जबकि दूसरे बदमाश ने पीछा कर रहे पुलिस दल पर फिर फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिसकर्मियों ने भी गोलियां चलाई तभी वहां से भाग रहा बदमाश पुलिस की गोली पैर में लगने से लहुलुहान होकर वहीं गिर पडा पुलिस ने घेराबंदी कर इस बदमाश को धर दबोचा और इस घायल बदमाश को उपचार के लिए वहां से रवाना कराया गया। वहां से भागे बदमाश की तलाश में पुलिस ने खेतों में कांबिग की इसी दौरान गन्ने के खेत से बदमाश ने तीन राउंड फायर किये। इस खेत में भी कांबिग की गई मगर बदमाश का कोई सुराग नहीं मिल पाया। थाना प्रभारी निरीक्षक सचिन मलिक ने बताया कि पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि पुलिस की गिर त में आया बदमाश इसी थाना क्षेत्र के पाबली खुर्द का रहने वाला शातिर बदमाश सनी काकरान है। अभी तक की पडताल में तथ्य सामने आया कि सनी फलावदा और खतौली थानों में दर्ज डकैती के मामलों में वांछित चल रहा था।