DPS रानीपुर में 5 जून को जुटेंगे 300 स्कूलों के प्रधानाचार्य और सिटी कॉर्डिनेटर




Listen to this article

नवीन चौहान.
सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के तत्वाधान में भारत द्वारा जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करने के उपलक्ष्य में मूलभूत साक्षरता और अंकज्ञान एवं शिक्षा के क्षेत्र में जनभागीदारी विषय पर राज्य स्तरीय सम्मेलन/संगोष्ठी एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के मैदानी क्षेत्रों एवं उत्तर प्रदेश के कई जिलों से 300 विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं सिटी कॉर्डिनेटर प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें मुख्यअतिथि एवं विशेषज्ञ वक्ता के रूप में सीबीएसई क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह उपस्थित रहेंगे।

हरिद्वार के सीबीएसई सिटी कॉर्डिनेटर एवं डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डॉ अनुपम जग्गा भी उपरोक्त विषय पर अपनी विस्तृत प्रस्तुति प्रदान करेंगे। संगोष्ठी प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी।

प्रातःकाल कार्यक्रम में पर्यावरण दिवस मनाते हुए वृक्षारोपण का आयोजन किया जाएगा साथ ही पर्यावरण जागरुकता हेतु साईकल रैली का भी आयोजन किया जा रहा है।