नवीन चौहान.
प्रयागराज। बाघम्बरी मठ के महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या कांड मामले में शिकायतकर्ता अमर गिरि मंगलवार को कोर्ट में उपस्थित न हुए जिस कारण आज होने वाली सुनवाई टल गई। मामले की सुनवाई जिला जज संतोष राय की कोर्ट में चल रही है।
अमर गिरि के अधिवक्ता की ओर से कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया कि अमर गिरि हिमाचल की यात्रा पर हैं, जिस कारण कोर्ट में नहीं पेश हो सके। प्रार्थना पत्र का अभियोजन की ओर से विरोध किया गया। सीबीआई के विशेष अधिवक्ता के द्वारा कोर्ट को बताया गया कि अमर गिरि पिछली दो नियत तिथि से कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे हैं।
अमर गिरि ही वादी मुकदमा हैं और वादी मुकदमा का पूरा बयान अभी दर्ज नहीं हुआ है। बिना पूरा बयान दर्ज हुई दूसरे गवाह की गवाही आगे नहीं हो सकती। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए 28 जुलाई की तिथि नियत को है।

- सिडकुल में नकली शैंपू फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार — 15 लाख की खेप बरामद
- हरियाणा का मोस्ट वांटेड, हरिद्वार पुलिस का सिरदर्द आरोपी खुद मौत की नींद सोया
- हरिद्वार बस अड्डे के स्थानांतरण, कॉरिडोर और जान्हवी मार्केट के मुददे पर व्यापारी आक्रोषित
- हरियाणा के दारोगा को गोली मारने वाले आरोपी सुनील ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
- मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला से बदमाश ने लूटी चेन