मेरठ।
कोर्ट से लौट रहे एक गवाह के ऊपर तेजाब फेंके जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है तेजाब फेंकने वाले हमलावर बाइक पर आए थे। घटना परतापुर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित का नाम प्रशांत और चंदसारा गांव का रहने वाला बताया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
