Mohammed Shami: क्रिकेटर मोहम्मद शमी हरिद्वार आए किस काम और कर गए ये काम




Listen to this article

नवीन चौहान

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में आए थे किस काम और करके गए यह काम। जी हां मोहम्मद शर्मी अपने समर्थकों से बात करने आए थे। क्रिकेट के गुर सिखाने और बताने आए थे। अपने अनुभवों से युवा खिलाड़ियों को कुछ ज्ञान देने आए थे। लेकिन वह माइक पर कुछ बोल ही नही पाए। समर्थकों ने कुछ बोलने नही दिया। वह सवाल पूछने की अपील करते रहे। लेकिन समर्थक बस ​फोटो खिंचवाने की मांग करते दिखाई दिए। आखिरकार शमी अपने समर्थकों से हार गए और खुद ही माइक छोड़कर चले गए। जिसके बाद उनका पूरा कार्यक्रम बस एक मंनोरजन बनकर रह गया।


इस कार्यक्रम से कुछ भी हासिल नही हुआ। पुलिस की तमाम भीड़ सुरक्षा व्यवस्था को बनाने में जुटी रही। खानपुर विधायक उमेश कुमार अपने नाम को चमकाने में कामयाब रहे। उनका नाम खूब चर्चाओं में आया। आखिरकार उमेश कुमार शर्मा की लोकसभा चुनाव से पहले की तैयारियों में मोहम्मद शमी का हरिद्वार और रूड़की का दौरा फायदेमंद साबित हुआ। उमेश की लो​कप्रियता में इजाफा हुआ। लेकिन युवाओं को सिर्फ मायूसी मिली। ना सेल्फी हुई और ना ही क्रिकेट के अनुभव मिले। मीडिया को भी धक्के मिले। और मिली तो मोबाइल जमा करने की चेतावनी