हिंदुओं की घटती आबादी पर हरिद्वार के संतों ने जताई चिंता, देखें वीडियो




Listen to this article

नवीन चौहान.
पीएम आर्थिक सलाहकार परिषद रिपोर्ट में देश में बढ़ती हुई मुसलमानों की जनसंख्या और हिंदुओं की घटती जनसंख्या को लेकर संत समाज ने चिंता व्यक्त की है। संतों का कहना है कि यह एक पूर्ण नियोजित साजिश के तहत किया जा रहा है। संतों ने इसे जनसंख्या जेहाद बताया। कहा किय यदि से रोका नहीं गया तो देश में गृह युद्ध की संभावना है। समुदाय विशेष की बढ़ती संख्या के यदि यही हालात रहे तो 50 वर्ष के बाद देश में बॉर्डर पर देश की सुरक्षा करने के लिए सैनिक नहीं मिलेगा।

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य और अखंड परमधाम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर परमहंस परमानंद महाराज का कहना है कि देश में डेमोक्रेटिक चेंज आ रहा है। जहां चुनाव होता है वहां संख्या का ध्यान देना ही होगा। नहीं तो जो पहले गलतियां हुई है, वह फिर से होंगी। जिनकी संख्या होगी उसी का राज्य होगा और जिनकी सोच मजहबी है। उनका बढ़ाना देश के लिए अच्छा नहीं है। जनसंख्या किसी की भी बढ़ना अच्छी बात नहीं है।

महामंडलेश्वर स्वामी शांति स्वरूपानंद का कहना है कि साधु संतों ने इस पर चिंता व्यक्त की है कि हम लोगों को इस तरह से सावधान रहना पड़ेगा। सरकार तो यही कर सकती है कि कानून बनाए कि सबके साथ समान कानून हो। इसलिए सरकार तो वह करेगी लेकिन हिंदुओं को अब जागना पड़ेगा। हिंदू लोग भी अपनी जनसंख्या को मेंटेन करें। अपना वोट जरूर दे। जिससे हमारे राष्ट्रीय के काम हो सके। हिंदुओं के एक परिवार के लिए एक देश के लिए दो संतान तो कम से कम हिंदुओं के घर में होनी चाहिए ताकि एक तो राष्ट्रीय संतुलन बना रहे और वह लोग जिस तरीके से वृद्धि कर रहे हैं उनके लिए सरकार पर दबाव डालकर कानून बने।

महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि का कहना है कि प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट बहुत बाद में आ रही है, यह दुर्भाग्य है कि सरकारी तंत्र इतनी देर से काम करता है। पिछले 10 साल से मैं लगातार कह रह रहा हूं कि भारत की जो डेमोग्राफी है एक षड्यंत्र के तहत चेंज की जा रही है। क्यों चेंज की जा रही है उनको यहां पर मुस्लिम राष्ट्र बनाने की योजना है, यहां पर इस देश पर पुनः कब्जा करने की योजना है। उनकी और यह सरकार को समझ में आना चाहिए क्योंकि भारत हिंदू राष्ट्र है और उसके स्वरूप को बिगाड़ने की योजना है। इसलिए उनका सीधा-सीधा फंडा है उनकी योजना है हम दो हमारे 40, हम चार हमारे 80 और एक तरफ हिंदू क्या है हम दो हमारे एक, भारत सरकार को कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना चाहिए।

महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानंद का कहना है कि यदि आपको लगता है कि तुम्हारी जिंदगी अधिक बच्चों से परेशान होगी तो आप अधिक बच्चे हमें दे दो। आप कम से कम दो-तीन बच्चे पैदा करो जो आपको अच्छा लगे वह अपने पास रख लो बाकी के बच्चे हमें दे दो। हम पाल लेंगे। तुम बच्चे पैदा करते रहोगे तो तुम राष्ट्र में गौरव से जी सकोगे। यदि तुमने बच्चे पैदा करना बंद कर दिया तो आने वाले 50 साल में सीमाओं पर सैनिक नहीं होंगे। भारत के दुश्मन आराम से सीमाओं में घुसकर तुम्हारे देश पर प्रहार करेंगे और तुम्हें गुलाम बना लेंगे।