पायलट बाबा और योगगुरू बाबा रामदेव की खास मुलाकात




Listen to this article

नवीन चौहान
योगगुरू बाबा रामदेव ने कनखल स्थित पायलट आश्रम पहुंचकर पायलट बाबा से मुलाकात की। बाबा रामदेव ने पायलट बाबा के स्वास्थ्य का हाल जाना और कई धार्मिक बातों पर चर्चा की। हालांकि ये मुलाकात उनकी निजी रही। लेकिन देश में शिक्षा और चिकित्सा की मुहिम चला रहे दो बड़े संतों की ये मुलाकात बहुत महत्वपूर्ण रही। इससे दोनों के बीच के रिश्तों में मधुरता दिखाई दी। इस दौरान उत्तराखंड स्ववित्त पोषित महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष सुनील सैनी और महासचिव दीपक प्रसाद ने भी बाबा रामदेव और पायलट बाबा का स्वागत किया और आशीर्वाद लिया।
विश्व पटल पर योग की अलख जगा रहे बाबा रामदेव अचानक पायलट बाबा से मिलने उनके आश्रम पहुंच गए। इस दौरान दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। जिसके बाद बाबा रामदेव बाहर आ गए। इस मुलाकात के दौरान उनके बहनोई यशदेव शास्त्री भी मौजूद रहे। योगगुरू बाबा रामदेव ने बताया कि वह पायलट बाबा से मिलने और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने आए है। उन्होंने कहा कि पायलट बाबा चिकित्सा, शिक्षा और धर्म के क्षेत्र में काफी कार्य कर रहे है। विगत दिनों उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। जिसकी जानकारी लगने पर वह मिलने पहुंचे है।