जमानत पर जेल से बाहर आए युवक की गोली मारकर हत्या




Listen to this article

नवीन चौहान.
जेल से जमानत पर बाहर आए एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार यह घटना बागपत जिले की बड़ौत कोतवाली के लुहारी गांव की है। यहां रहने वाले एक युवक की घर से बुलाकर गोली मार दी गई। घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। बताया कि युवक कुछ दिन पहले ही चोरी के एक मुकदमें में जेल गया था और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था।

परिजनों ने गांव के ही दो युवकों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।