एक्शन मोड में नजर आ रही जनपद पुलिस, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान
जनपद पुलिस इन दिनों पूरे एक्शन में है। एक तरफ तो कुख्यात बदमाश संजीव जीवा और सुनील राठी के तिलिस्म को तोड़ने में लगी है। अपराधियों का खौफ खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। वही संदिग्धों को चिंहित करने के लिये युद्ध स्तर पर सत्यापन अभियान की मुहिम शुरू की गई है। दूसरी ओर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले बदमाशों पर शिकंजा कसा जा रहा है। उन्होंने खोज-खोज कर जेल भेजा जा रहा है। वही अतिक्रमणकारियों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर शहर की सूरत संवारने में लगी है। पुलिस की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों के हौसले पस्त हो रहे है। शहर की जनता पुलिस के इन प्रयासों की सराहना कर रही है।
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के निर्देशों पर जनपद पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रही है। एसपी सिटी ममता वोहरा और एसपी देहात मणिकांत मिश्रा और एसपी क्राइम प्रकाश चंद्र आर्य की टीम पूरी तरह फुल फार्म में आ गई है। तीनों एसपी समस्त क्षेत्राधिकारियों के साथ-साथ अलग-अलग मोर्चो पर कार्य कर रहे है। जनपद के तमाम कोतवाली और थानों की पुलिस को पूरी तरह काम में लगाया हुआ है। अपराधियों को चिंहित किया जा रहा है। पुराने केसों में लंबे अरसे से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे अपराधियों को खोजकर जेल भेजा जा रहा है। इसके अतिरिक्त सुबह सबेरे से ही पुलिस की टीम सत्यापन अभियान को पूरा करने में जुट जाती है। पुलिस युद्वस्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है। जो अतिक्रमणकारी अपना अतिक्रमण खुद नहीं हटा रहे पुलिस खुद उनका अतिक्रमण हटा रही है। पुलिस एक के बाद एक कई रसूकदारों के अतिक्रमण हटा चुकी है। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर की जनता खुश नजर आ रही है।