उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में अनंता टॉपर




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए।देहरादून की अनंता सकलानी ने 10वीं में टॉप किया। जबकि दूसरे स्थान पर ऋषिकेश के अर्पित और तीसरे पर सितारगंज की सुरक्षि गहतोड़ी ने बाजी मारी है। 10वीं में 82.47 फीसदी छात्राएं पास हुई। 10वीं में 76.43 फीसदी बच्चे सफल रहे। जबकि 12वीं का रिजल्ट 80.13 फीसदी रहा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने सफल सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।