DAV सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में नशे के प्रति बच्चों को किया जागरूक




Listen to this article

न्यूज 127.
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यशाला में वक्ताओं ने बच्चों को किसी भी चीज की लत से बचने के प्रति जागरूक किया। वक्ताओं ने कहा कि हम समय रहते यदि अपने अंदर बदलाव कर लेंगे तो हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता।

व्यसन के प्रति संवेदनशीलता विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में बाल मनोचिकित्सक व मनोवैथाकन अन्नू लूथरा ने कहा कि हमें वस्तुओं का उतना ही प्रयोग करना चाहिए जितना आवश्यक हो। हमें किसी भी वस्तु की लत नहीं होनी चाहिए। मोबाइल की यदि लत न केवल हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करती है बल्कि हमारे लक्ष्य से भी भटका देगी।

मुख्य वक्ता एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने छात्र छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि युवाओं में नशे की लत अ​त्यधिक बढ़ रही है जिससे वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से निरंतर दूर होते जा रहे हैं। आप योग्य नागरिक बने, परोपकारी बनें किन्तु देश पर भार न बनें। उचित और अनुचित की पहचान ही हमें श्रेष्ठ नागरिक बना सकती है। ARTO रश्मि पंत ने भी बच्चों को जागरूक करते हुए यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *