उत्तराखंड को अपराध और नशा मुक्त बनाना प्राथमिकता: DGP




Listen to this article

न्यूज 127.
कुमाऊँ भ्रमण के दौरान अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस लाईन रुद्रपुर पहुंचे। उन्होंने पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनपद नियंत्रण कक्ष के निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक द्वारा 150 सीसीटीवी कैमरे और पीए सिस्टम का उद्घाटन किया गया।

स्थानीय सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ जनसंवाद के दौरान नागरिकों ने यातायात व्यवस्था, युवाओ में बढ़ते नशे, महिला सम्बन्धित अपराधों की समस्याओं और सुझावों को प्रस्तुत किया, जिन पर विस्तृत विचार- विमर्श किया गया। पुलिस महानिदेशक ने नागरिकों को सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग उनकी समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता से कार्य करेगा। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियानों को जनता के सहयोग से सफल बनाने के लिए निरन्तर कार्य कर रहे हैं।
साथ ही कहा कि उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाना हमारा उद्देश्य है। महोदय द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आम जनता से भी अपना सहयोग करने की अपील की गई तथा यह सुझाव दिया कि नशे में लिप्त बच्चों की काउंसलिंग कर नशे के बढ़ते प्रभाव पर रोक लगाई जा सकती है। जिस पर जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने करतल ध्वनि से इसका स्वागत कर सहमति व्यक्त की।
पुलिस महानिदेशक द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 अधिकारियों/ कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक किच्छा तिलकराज बेहड़, विधायक रुद्रपुर शिव अरोड़ा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर मनोज कत्याल, पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर निहारिका तोमर के अतिरिक्त जनपद के विभिन्न सभ्रांत व्यक्ति व अन्य मौजूद रहे।
पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्यवाही किए जाने, फरार अपराधियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। महिला सुरक्षा के सम्बन्धी सवाल के जवाब में कहा गया कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *