न्यूज 127.
एक ही परिवार के पांच लोगों के शव उनके ही मकान के अंदर मिलने से सनसनी फैल गई। पति पत्नी के शव कमरे में जमीन पर पड़े थे जबकि तीन बच्चों के शव बेड के अंदर मिले। इनमें से एक बच्चे की उम्र करीब एक साल ही है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि बुधवार से किसी ने भी इन्हें नहीं देखा था।
यह बड़ी घटना यूपी के मेरठ से सामने आयी है। यहां थाना लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मकान के अंदर मिले हैं। घर के अंदर सामान बिखरा हुआ है। मतृकों में पति-पत्नी और 3 बच्चें शामिल हैं। बच्चों की लाशों को बेड के बॉक्स में छिपाकर रखा गया था, जबकि पति पत्नी के शव कमरे में फर्श पर पड़े थे। मकान का बाहर से ताला लगा था।
जिस घर में लाश मिली है, वह 70 वर्ग गज का है। मरने वालों के नाम पति मोइन, पत्नी असमा और 3 बच्चे अफ़्सा (8), अजीजा (4) अदीबा (1) बताए जा रहे हैं। मोइन मिस्त्री का काम करता था। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर है। पड़ोसियों का कहना है कि पूरा परिवार बुधवार से लापता था। आज उनके शव उनके ही मकान के अंदर मिले हैं। रुड़की निवासी 35 वर्षीय मोइन पुत्र नसीर राजमिस्त्री के साथ ही टायल व पत्थर लगाने का काम करता है। वह ठेके पर काम करता था। सुहेल गार्डन में वह साजिद के मकान में किराए पर रहता था।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से मोइन रूड़की का रहने वाला था, वो यहां कुछ दिन पहले ही किराये पर आकर रहा था। पुलिस ने सभी शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। घटना की सूचना पर डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी, एसएसपी विपिन ताडा समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लखनऊ तक पहुंची तो वहां से भी अधिकारियों के फोन घनघना उठे।