न्यूज 127.
कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की शिव कथा में अचानक भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त हुई जब लोग एंट्री गेट से अंदर आ रहे थे। गेट पर तैनात बाउंसरों ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया जिसके बाद अचानक भगदड़ मच गई।

भगदड़ मचने से कई महिलाएं और बच्चे घायल हो गए। प्रदीप मिश्रा मेरठ जनपद में परतापुर के शताब्दी नगर सेक्टर-4 में महा शिवपुराण कथा कर रहे हैं। फिलहाल मौके पर हालात सामान्य बताए गए हैं। आज पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का छठा दिन था. मौके पर पुलिस पहुंची है और बचाव कार्य में जुटी है.

घटना के बारे में सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने पर पुलिस प्रशासन ने तुंरत इसका संज्ञान लिया और अपना बयान जारी करते हुए कहा कि कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ है। एसपी सिटी मेरठ ने कहा कि कथा स्थल पर सब सामान्य है। मौके पर अधिकारी मौजूद हैं।