न्यूज 127.
उत्तराखंड की महिला बाइक राइडर को हाइवे पर अश्लील इशारे करने वाले युवकों की पहचान हो गयी है। इनमें से दो युवक और कार के चालक को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस कार को पुलिस ने सोमवार को ही कब्जे में ले लिया था जिसमें सवार युवकों ने अश्लील इशारे के किये थे।
घटना के संबंध में वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जहां उत्तराखंड की मंगलौर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है वहीं एक मुकदमा मेरठ पुलिस ने भी अपने यहां दर्ज किया है। कार के नंबर से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। थाना मंगलौर पुलिस भी लगातार मेरठ पुलिस से संपर्क बनाए रही, एक टीम कल ही यहां से मेरठ के लिए रवाना हो गई थी।
मेरठ पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में निखिल पुत्र शीतल कुमार निवासी सोफीपुर थाना पल्लवपुरम, राहुल पुत्र महक सिंह निवासी डबल स्टोरी फेस-2 पल्लवपुरम और देवेन्द्र पुत्र मनफूल निवासी डबल स्टोरी फेस-2 पल्लवपुरम शामिल हैं। देवेंद्र कार का मालिक है और राहुल कार चालक है। गिरफ्तार निखिल की कार की खिड़की से बाहर निकल कर अश्लील इशारे कर रहा था।
ये थी पूरी घटना
ईको कार संख्या UP15EH2344 के चालक द्वारा कार को तेजी व लापरवाही तथा उपेक्षापूर्ण ढंग से चलाकर मंगलौर थाना क्षेत्र जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड के राज्य मार्ग पर लोगो की जान जोखिम में डाली गयी तथा कार सवार अन्य युवकों द्वारा रास्ते में आने जाने वाली महिलाओ पर अश्लील कमेन्टस व अशलील इशारेबाजी की गयी। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश की छवि धूमिल हुयी।
इसकी जानकारी की गयी तो उपरोक्त वाहन का स्वामी देवेन्द्र उपरोक्त तथा घटना के समय कार चालक राहुल उपरोक्त तथा अश्लील कमेन्टस करने वालो में निखिल उपरोक्त शामिल थे। जिस सम्बन्ध मे दिनांक 16.06.25 को समय 21.45 बजे थाना पल्लवपुरम पर मुकदमा पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुये 20 घण्टे मे घटना का अनावरण करते हुये अभि० गण की गिरफ्तारी कर घटना में प्रयुक्त गाडी ईको कार उपरोक्त को बरामद किया गया। घटना में सम्मिलित 1- अक्षय पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपीनगर 2- प्रवेश पुत्र विनोद निवासी सिवाया थाना दौराला जनपद मेरठ फरार है जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।