हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सिडकुल के सलेमपुर चौक पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार उधर से आता दिखायी दिया। पुलिस कर्मियों ने उसे चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर बाइक सवार ने बाइक तेजी से दौड़ा दी। पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने बाइक सवार का पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान जब उससे बाइक के कागज दिखाने के लिए कहा गया वह कागज नहीं दिखा सका। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बाइक चोरी की होने की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गये युवक ने अपना नाम गौरव राणा निवासी थाना बडगांव जिला सहारनपुर बताया है। गौरव की निशानदेही पर पुलिस ने तीन और चोरी की बाइक बरामद करने का दावा किया है।
भा भी भि भे
चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार



