न्यूज127
हरिद्वार में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के भीतर सुलग रही चिंगारी को बुझाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। हरिद्वार मेयर सीट और पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में जुट गए है। भाजपा में जहां बागी पार्षद प्रत्याशियों को मनाने के लिए रणनीति बनाई है। वही भाजपा ने मेयर पद के दावेदार प्रत्याशियों की नाराजगी को दूर करने के लिए कवायद तेज कर दी है। भाजपा के कददावर नेताओं से फोन कराने का सिलसिला शुरू हो चुका है। कांगेस की बात करें तो यहां नेताओं की नाराजगी कुछ ज्यादा ही नजर आ रही है। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान के सुपुत्र वरूण बालियान ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को मनाना शुरू कर दिया है।
हालांकि निकाय चुनाव की रौनक प्रत्याशियों के कार्यालय उदघाटन के बाद से नजर आनी शुरू होगी। भाजपा, कांगेस और आम आदमी पार्टी अपने—अपने चुनावी कार्यालयों का विधिवत पूजा अर्चना के साथ कार्यालय का उदघाटन करेंगे। जिसमें नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं को कार्यालय में बुलाकर चुनाव का दायित्व सौंपा जायेगा।
भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल के चुनाव की स्थिति की बात करें तो नगर विधायक मदन कौशिक और उनकी टीम ने निकाय चुनाव की पूरी कमान बहुत ही अच्छे तरीके से संभाल ली है। भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल और भाजपा संगठन के लोग भी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर संगठन के स्तर पर कार्य करने में जुट गए है। प्रत्याशी को प्रचंड जीत दर्ज दिलाने के लिए भाजपा ने अपनी रणनीति के अनुरूप कार्य शुरू भी कर दिया है। प्रत्याशी किरण जैसल के पति सुभाष चंद्र, बेटा रवि जैसल और उनके सभी मित्र बंधु चुनाव प्रचार में जुट गए है।
कांग्रेस की बात करें तो यहां प्रत्याशी अमरेश बालियान के सुपुत्र वरूण बालियान ने कांग्रेस संगठन के साथ तालमेल बनाकर चुनाव की रणनीति बना ली है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी कार्यालय की रूपरेखा से लेकर चुनाव प्रचार की रणनीति बना ली है। भाजपा को करारी शिकस्त देने के लिए अपने स्तर पर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है।
जबकि भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों पार्टियों के पार्षद प्रत्याशी अपने—अपने स्तर पर चुनाव प्रचार में उतर चुके है। पार्षद प्रत्याशियों ने डोर टू डोर चुनाव प्रचार करते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील शुरू कर दी है।
आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी का विधिवत कार्यालय रानीपुर मोड पर है। इसके चलते उनको उदघाटन करने की कोई जरूरत नही है। जबकि नए साल से उनका चुनाव प्रचार गति पकड़ लेगा। शिप्रा सैनी के पति संजय सैनी ने बताया कि उनके 34 पार्षद प्रत्याशी मैदान में है। सभी ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। हमारी पार्टी में सभी संगठित है। आम आदमी पार्टी चुनाव को बेहतर तरीके से चुनाव प्रचार करके जनता का विश्वास जीत कर भारी मतों से जीत दर्ज करेगी।
यह तो हरिद्वार की जनता जनार्दन बतायेगी कि कौन सी पार्टी जीत दर्ज करेगी। लेकिन फिलहाल तो सर्दी का मौसम में सियासी पारा पूरी तरह से गरम है। बाहर से ठंडे और कूल कूल दिखने वाले नेता अंदर—अंदर गरम है।
हरिद्वार में भाजपा और कांग्रेस के नेता बाहर से कूल—कूल और अंदर गरम—गरम




