हरिद्वार में भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा जोरदार रोचक मुकाबला




Listen to this article


न्यूज127
हरिद्वार निकाय चुनाव में मेयर पद की सीट को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जोरदार मुकाबला होगा। कांग्रेस चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। कांग्रेस संगठन पूरी तरह से एकजुट नजर आ रहा है। जबकि नगर विधायक मदन कौशिक की टीम ने चुनावी कमान संभाल रखी है। मदन कौशिक चुनावी प्रबंधन के सहारे भाजपा को मेयर सीट के अलावा सभी पार्षदों को जीत दर्ज कराने का दंभ भर रहे है। ऐसे में मुकाबला रोचक होने के आसार साफ नजर आ रहे है।
कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान के सुपुत्र वरूण बालियान नामांकन प्रक्रिया को पूरी करने के बाद अपने तमाम कांग्रेसी नेताओं को एकजुट करने में कामयाब रहे। उन्होंने अपने चुनाव कार्यालय को लेकर रोड धर्मशाला का चयन किया और चुनावी रणनीतियां बनानी शुरू कर दी है। कांग्रेस के तमाम बड़े नेता चुनावी प्रबंधन की बैठक में शामिल हुए और अपने—अपने सुझाव दिए। इनके अलावा कांग्रेस के सभी पार्षद प्रत्याशियों की भी बैठक हुई और आगामी चुनाव प्रचार की रणनीतियों पर गंभीरता के साथ वार्ता हुई।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व मेयर पति अशोक शर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस चुनाव बड़े भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज करेगी। भाजपा सरकार की नामाकियों से जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है। हरिद्वार के नगर विधायक मदन कौशिक ही भाजपा की हार का कारण बनेंगे। कांग्रेसी नेता कैश खुराना ने कहा कि कांग्रेस बहुत मजबूत स्थिति में है। भाजपा विधायक ने हरिद्वार को नशे का गढ़ बना दिया है। हरिद्वार की जनता नशे से मुक्ति चाहती है। कांग्रेस जनता की अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरेगी। हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने की दिशा में कार्य करेंगी।
जबकि भाजपा इस पूरे चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रही है। पिछले निकाय चुनाव में हार का स्वाद चख चुके मदन कौशिक इस बार कोई भूल नही करेंगे। अपनी सुनियोजित रणनीति के बलबूते भाजपा को मेयर की सीट जिताकर देंगे।
भाजपा चुनाव को एक तरफा देख रही है। भाजपा के ​नेताओं का कहना है कि कांग्रेस मुकाबले से पहले ही बाहर हो चुकी है। कमजोर प्रत्याशी को मैदान में उतारा गया है। जबकि कांग्रेस में पहले से ही सिर फुटोव्वल जारी है। कांग्रेसी नेता एक दूसरे के पुतले फूंक रहे है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *