तलवारों से लैस दबंगों ने फैलायी दहशत, पीड़ित परिवार दहशत में




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में दबंगों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में कुछ युवक हाथों में नंगी तलवारें लेकर एक मकान के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ कर धमकी देते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है।

इस वीडियो में हथियारबंद दबंग जिस तरह से खुलेआम नंगी तलवारें लहरा रहे हैं उससे वह कानून को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। घटना रुद्रपुर के आदर्श कॉलोनी क्षेत्र में बीती रात की बतायी जा रही है। यहां नंगी तलवार और धारदार हथियारों से लैस बदमाशों ने एक छोटी-सी कहासुनी के बाद जमकर हंगामा किया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये दबंग हाथों में तलवारें लेकर बेखौफ अंदाज में गुंडई की नुमाइश कर रहे हैं। इस दौरान आसपास के लोग डरकर अपने घरों में छिप गए, जबकि पीड़ित परिवार दहशत के कारण रातभर घर से बाहर नहीं निकल पाया।

पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। अभी तक आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हालांकि पुलिस का दावा है ​कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।