नाबालिग भांजी के साथ दुष्कर्म का आरोपी मामा गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और शारीरिक शोषण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।

कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पूर्व नाबालिग लड़की के साथ उसके मामा द्वारा शारीरिक शोषण व दुष्कर्म के मामले में धारा 64 BNS तथा 3/4 पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया था।

इस मुकदमें में आरोपी युवक गिरफ्तारी से बचने हेतु घर से फरार हो गया था। कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा उक्त मामले में सुरागरसी-पतारसी तथा मोबाइल लोकेशन के आधार पर बीते रोज आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के उपरांत जेल भेज दिया गया है।