न्यूज 127.
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के जिले में काशीपुर के एक बड़े व्यापारी व भाजपा नेता ने अपने ही घर में कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र के व्यापारी व भाजपा नेता दीपक मैंथा ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड किया। उन्होंने यह कदम अपने घर के गार्डन में ही उठाया। दीपक अग्रवाल मैंथा गिरीताल में अपने परिवार के साथ रहते थे।
घटना सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस परिजनों से घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।